13-May-2023 11:51 PM
3018
जयपुर 13 मई (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो माहौल बना वह आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणामों में देखने को मिला वहीं राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवाई गई, उसका जवाब भी कर्नाटक की जनता ने दे दिया है।
श्री गहलोत कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस की शानदार जीत पर खुशी जताई और पाली में मंहगाई राहत शिविर के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को है जाना चाहिए।
श्री गहलोत ने कहा किश्री मोदी ने कर्ज में बजरंगबली के नाम के साथ वोट डालने की बात की थी जो एक क्राइम है। उन्होंने कहा " मैंने तो चुनाव आयोग से मांग की थी कि श्री मोदी के चुनाव प्रचार पर रोक लगा देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण का मुद्दा बनाकर भाजपा नेता ने उन पर झूठा मुकदमा करवाया और इसी के सहारे उनकी सदस्यता रद्द करवाई। उन्हें संसद में बोलने भी नहीं दिया गया। आज कर्नाटक की जनता ने ही उसका जवाब दे दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता श्रीमती सोनिया गांधी, श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक चुनाव में शानदार प्रचार किया।
उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिखा। उन्होंने कहा कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी।...////...