राजद के आगे नीतीश कुमार के घुटने टेकने से बढ़ा बालू माफिया का दुस्साहस : सुशील
15-Nov-2023 10:59 PM 7989
पटना 15 नवंबर (संवाददाता) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बालू माफिया को संरक्षण देने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आगे घुटने टेक दिये हैं, इसलिए पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों पर लगातार जानलेवा हमले होने के बाद भी न माफिया पर कड़ी कार्रवाई होती है, न राजद के बड़बोले मंत्रियों पर शिकंजा कसा जाता है। श्री मोदी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री को खनन विभाग अपने पास रखना चाहिए और माफिया से लड़ते बलिदान हुए दारोगा प्रभात रंजन के आश्रितों को एक करोड रुपये की विशेष अनुग्रह राशि देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जमुई में बालू माफिया के लोगों ने ट्रैक्टर से कुचल कर दारोगा की हत्या कर दी, जबकि राजद कोटे के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को इस ‘घटना की जानकारी नहीं’ थी और उन्हीं की पार्टी के मंत्री चंद्रशेखर इसे रूटीन अपराध बताकर हत्यारों का बचाव करते रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^