राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद
08-Sep-2023 09:11 PM 8515
नयी दिल्ली 08 सितंबर (संवाददाता) जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनज़र राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात कर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लुटियंस जोन ही नहीं पूरी दिल्ली इस वक्त हाई अलर्ट पर है। जमीन से लेकर ड्रोन तक से दिल्ली के कई इलाकों की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही जिन 16 होटलों में विदेशी मेहमानों को ठहरने की व्यवस्था की गई है उन होटलों की निगरानी के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल प्रगति मैदान की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी कमान संभाल रहे हैं जबकि पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी होटलों में कैंप कमांडर के रूप में काम तैनात हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक उपाय किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली में 50 हजार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए खास वर्दी तैयार की गई है। इसके साथ ही एंटी टेरर स्क्वॉड भी तैनात की गई है। शिखर सम्मेलन का सुरक्षित और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में रणनीतिक स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी), एम्बुलेंस और अग्निशमन रोबोट जैसे उन्नत अग्निशमन तंत्र की तैनाती सहित सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है। होटल और कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा के साथ-साथ आतंकी व शरारती तत्वों की वारदात को रोकने के लिए भी व्यापक कदम उठाये गये है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^