राजस्थान के विद्यार्थियों को सशक्त बना रही है दयानंद सागर यूनिवर्सिटी बेंगलुरु-भट्ट
11-Feb-2025 11:59 PM 13089
जयपुर, 11 फरवरी (संवाददाता) दयानंद सागर यूनिवर्सिटी (डीएसयू) बेंगलुरु का उद्देश्य राजस्थान के विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं कौशल को निखारकर उन्हें सशक्त बनाना भी है ताकि वे भविष्य के जिम्मेदार नागरिक और सशक्त लीडर बन सकें। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा अमित भट्ट ने मंगलवार को यहां मीडिया से यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी दे रहे थे। डा भट्ट ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 17 हजार से अधिक विद्यार्थी हैं और अगले तीन वर्षों में इनकी संख्या 25 हजार तक बढ़ाने का लक्ष्य हैं और किस तरह राजस्थान के विद्यार्थियों को उनकी क्षमताओं को निखारने और सफल करियर बनाने में मदद कर सकती है उस पर ध्यान दिया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु आज उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है और इसके पीछे मुख्य कारण यहां उच्च शिक्षा के कई अवसर उपलब्ध होना हैं, जिसमें कौशल निर्माण और रोजगार पर विशेष जोर दिया जाता है। भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में कई प्रमुख मल्टीनेशनल एवं आईटी कंपनियों की मौजूदगी है। यह माहौल स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की नवीनतम जानकारी हासिल करने में मददगार साबित होता है। डीएसयू में विद्यार्थी इंडस्ट्री के मानकों को पूरा करने वाले यूनिवर्सिटी के अत्याधुनिक पाठ्यक्रम से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में इंडस्ट्री बेस पढ़ाई कराई जाती है ताकि प्लेसमेंट अच्छा मिल सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^