राजस्थान को नहीं मिली ईआरसीपी की गारंटी- शर्मा
25-Sep-2023 11:58 PM 1643
जयपुर 25 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी और कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री इस बात का तो दावा कर गए कि मोदी मतलब गारंटी की भी गारंटी लेकिन वो प्रदेश के तेरह जिलों की जनता को राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) की गारंटी दिए बिना ही वापस लौट गए। श्री शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि जयपुर आए प्रधानमंत्री ने राजस्थान की जनता के सामने दावे तो बड़े-बड़े किए लेकिन वो पूरी तरह खोखले साबित हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जयपुर यात्रा में केंद्र सरकार के विकास और भाजपा की परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भीड़ का दावा तो किया लेकिन इस बात की सच्चाई भूल गए कि आखिर क्यों इन यात्राओं को राजस्थान की जनता का समर्थन नहीं मिला। क्यों इन यात्राओं में भीड़ नहीं उमड़ी, क्यों इन यात्राओं में हर जगह खाली कुर्सियां नजर आईं, क्यों श्रीमती वसुंधरा राजे और राजस्थान भाजपा के शीर्ष नेता परिवर्तन यात्रा के समय एक जाजम पर नजर नहीं आए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^