राजस्थान में कांग्रेस ने पांच और गारंटियां देने की घोषणा की
27-Oct-2023 07:05 PM 3041
जयपुर 27 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय रह गया है और सत्तारुढ़ कांग्रेस अपनी सरकार को बरकरार रखने के लिए जनता को पांच और गारंटियां देने की घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो दिन पहले दो गारंटियां देने की घोषणा के बाद शुक्रवार को जयपुर में पांच और गारंटियां देने की घोषणा की कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से रिपीट होती है तो दो दिन पहले और आज मिलाकर इन सात गारंटियों का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए दस योजनाओं पर गारंटी कार्ड दिए गए थे और ये सभी गारंटियां लागू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इनमें स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त बिजली सहित सभी गारंटियां लागू हो गई और इसका लोगों को फायदा मिल रहा है। श्री गहलोत ने यहां प्रेस वार्ता में पांच और गारंटियां देने की घोषणा करते हुए कहा कि गत 25 अक्टूबर को झुंझुनूं जिले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की जनसभा के समय दो गारंटियां एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर और हर परिवार की महिला मुखिया को सालाना दस हजार रुपए देने की गारंटी दी थी और आज यहां पांच और गांरटियां देने वादा करते हैं जिनमें गौधन गारंटी, फ्री लैपटॉप टेबलेट गारंटी, प्राकृतिक आपदा राहत गारंटी, अंग्रेजी मीडिया शिक्षा की गारंटी एवं पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) गारंटी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फिर से सत्ता में आने के बाद गौधन योजना की गारंटी के तहत प्रदेश में गौधन योजना प्रारंभ की जाएगी। इस योजना के तहत हर पशुपालक से दो रुपए किलो में गोबर खरीदी जाएगी। इस तरह की योजना छत्तीसगढ़ में संचालित है। इसी तरह कांग्रेस ने सरकारी कालेज के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप टेबलेट गारंटी देने की घोषणा की हैं। इसके तहत कॉलेज में प्रवेश लेने वाले हर विद्यार्थी को प्रथम वर्ष से उसे लैपटॉप या टैबलेट मुफ्त में दिया जाएगा। श्री गहलोत ने प्राकृतिक आपदा राहत गारंटी की भी घोषणा करते हुए बताया कि इसके तहत प्राकृतिक आपदा की स्थिति में हर परिवार के लिए 15 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा किया जाएगा। उन्होंने अंग्रेजी मीडिया शिक्षा की गारंटी की भी घोषणा की और बताया कि अभी सरकार ने करीब तीन हजार से ज्यादा सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल दिए हैं। अब कांग्रेस का वादा है कि अगर प्रदेश में सरकार रिपीट हुई तो हर विद्यार्थी को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने आज की पांचवीं गारंटी पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की गांरटी की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ओपीएस लागू कर चुकी है और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार आने पर विधानसभा में इस पर कानून बना दिया जायेगा ताकि इसे कोई बदल नहीं सके। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार रिपीट होते ही पहले बजट में ही इन गारंटियों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। श्री गहलोत ने कहा कि अब चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी होगा जिसमें जनता से किए जाने वाले वादों के बारे में बताया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^