13-Apr-2023 03:43 PM
6790
अजमेर 13 अप्रैल (संवाददाता)राजस्थान में अजमेर रेलवे स्टेशन से आज राज्य की पहली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन रवाना हुई।
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सुबह 6:20 पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गगनभेदी नारे लगाए।
अजमेर से पहले फेरे मे ही यात्री भार काफी कम देखा गया। चेयर कार में 78 तथा एक्सीक्यूटिव चेयर कार में 16 कुल 94 यात्री सफर के लिए रवाना हुए। गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट की रवानगी के दौरान रेल मंडल के अधिकारियों के अलावा सांसद भागीरथ चौधरी, महापौर बृजलता हाडा, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, उपमहापौर नीरज जैन, पूर्व जिला प्रमुख क्रमशः पुखराज पहाडिया, सरिता गैना, वंदना नोगिया के अलावा पूर्व शहर अध्यक्ष अरविंद यादव भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि वंदे भारत ट्रेन पूर्व में जयपुर से प्रस्तावित थी लेकिन सांसद चौधरी के प्रयासों से अब यह अजमेर से चल रही है। उनका प्रयास है कि इसका ठहराव मार्बल नगरी किशनगढ़ में भी हो।...////...