04-Aug-2023 08:05 PM
2963
शिमला, 04 अगस्त (संवाददाता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे सांसद भारत दर्शन का 2.0 कारवां चौथे दिन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 21 होनहार बेटियों को लेकर धर्म और आस्था की पावन नगरी अयोध्या पहुँचा।
श्री अनुराग ठाकुर ने आज बेटियों के यात्रा की जानकारी देते हुए कहा सांसद भारत दर्शन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही अनूठी योजना है। देशाटन के माध्यम से सीखना इस योजना का केंद्र बिंदु है। सांसद भारत दर्शन 2.0 में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 21 बेटियाँ पिछले 3 दिनों से दिल्ली व उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर हैं। 21 मेधावी बेटियों आस्था, धर्म, सांस्कृतिक धरोहर और परम आराध्य प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन-पूजन-अर्चन किए। सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत अयोध्या पहुँचीं बेटियों ने भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य और अयोध्या राजसदन का अवलोकन भी किया।
उन्होंने सांसद भारत दर्शन को अपने क्षेत्र के बच्चों में तेज़ी से बदलते वैश्विक परिवेश व पौराणिक संस्कृति में तालमेल बिठाकर आगे बढ़ने में मददगार बताते हुए कहा की सांसद भारत दर्शन से बेटियों में नूतन और पुरातन दोनों की ज्योत प्रगाढ़ हो रही है। यहीं सोच भारत को विश्वगुरु बनाएगी। अयोध्या नगरी पहुंचकर बेटियां बेहद उत्साहित थीं। बेटियों ने बताया की तीन दिनों की इस रोमांचक यात्रा में आज अयोध्या घूम कर मन बेहद प्रफुल्लित है। हमने प्रभु श्री राम को किताबों में पढ़ा था, अयोध्या के बारे में काफ़ी कुछ सुना था मगर आज यहाँ आकर सब कुछ अपनी आँखों से देखना सपना साकार होने जैसा था।...////...