07-Aug-2025 10:21 PM
5160
मास्को/नई दिल्ली 07 अगस्त (संवाददाता) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को मास्को में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तारीखें लगभग तय हैं और दोनों देशों के नेतृत्व के बीच वार्षिक शिखर बैठकें द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ रही हैं।
श्री डोभाल ने मास्को में रूसी सुरक्षा परिषद के प्रमुख सर्गेई शोइगु के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा,“ हम रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बारे में जानकर बहुत उत्साहित और प्रसन्न हैं। मुझे लगता है कि अब तारीखें लगभग तय हो चुकी हैं।” उन्होंने कहा, “ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये शिखर बैठकें हमेशा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ रही हैं। उन्होंने हमेशा हमारे संबंधों को एक नई दिशा दी है। ”
श्री शोइगु की टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए श्री डोभाल ने कहा, “ आपने बिल्कुल सही कहा है कि हमारे बीच एक बहुत ही विशेष, दीर्घकालिक संबंध है, और हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। हमारे उच्च-स्तरीय संबंध हैं, और इन संबंधों ने हमारे संबंधों में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”
श्री डोभाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत को दिए गए समर्थन के लिए रूसी राष्ट्रपति को विशेष रूप से धन्यवाद देने के लिए कहा है।
श्री डोभाल ने कहा, “मैं रूस और राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देना चाहता हूँ, और प्रधानमंत्री ने मुझे विशेष रूप से धन्यवाद देने के लिए कहा है। संभवतः मैं राष्ट्रपति से मिलने पर उन्हें यह धन्यवाद दे दूँगा, क्योंकि उन्होंने 22 अप्रैल को भारत पर हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद हमें जो समर्थन दिया था,उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद दूँगा।”
मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति पर श्री शोइगु की टिप्पणियों को उल्लेख करते हुए भारतीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, “ आपने कहा कि दुनिया एक उथल-पुथल भरे दौर से गुज़र रही है, कुछ अनिश्चितताएँ हैं, और ऐसे माहौल में हमारी पुरानी रणनीतिक और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी की एक विशेष भूमिका है।” उन्होंने कहा, “ हालाँकि हम एक-दूसरे की स्थिति जानते हैं, फिर भी हम समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर अपने विचारों और सुझावों का आदान-प्रदान करते रहे हैं।”
उन्होंने मॉस्को में सुरक्षा मुद्दों पर उच्च प्रतिनिधियों की मई में हुई 13वीं अंतर्राष्ट्रीय बैठक में कोविड से पीड़ित होने के कारण शामिल न हो पाने के लिए भी माफ़ी मांगी।
रूसी सुरक्षा प्रमुख ने कहा , “ रूस और भारत मित्रता के मज़बूत, भरोसेमंद और समय-परीक्षित बंधनों से जुड़े हुए हैं।
हमारे देश के लिए पारस्परिक सम्मान, एक-दूसरे के हितों के प्रति समान विचार और एक एकीकृत एजेंडे को आगे बढ़ाने की इच्छा के आधार पर भारत के साथ विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को व्यापक रूप से मज़बूत करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने कहा कि रूस और भारत दोनों एक नई, अधिक न्यायसंगत और टिकाऊ विश्व व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून की सर्वोच्चता सुनिश्चित करे और आधुनिक चुनौतियों और खतरों का संयुक्त रूप से मुकाबला करे।
श्री डोभाल की मॉस्को यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें भारत से होने वाले सभी आयातों पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है। इस आदेश का उद्देश्य भारत पर रूस के साथ अपने तेल व्यापार में कटौती करने का दबाव बनाना है। इसके परिणामस्वरूप अमेरिका को होने वाले अधिकांश भारतीय निर्यातों पर 50 प्रतिशत का उच्च शुल्क लगाया जाएगा।...////...