17-Dec-2023 07:02 PM
6817
सिरसा, 17 दिसंबर (संवाददाता) राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 24 दिसंबर को सिरसा में प्रस्तावित किसान मजदूर जनाक्रोश रैली में बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण भाग लेंगे। इस रैली को कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। रैली में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
सांसद हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा से जुड़े शहीद हुए किसान परिवारों के सदस्यों को कांग्रेस के प्रदेश में सत्तारूढ़ होने के बाद सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शासन के दौरान प्रदेश विकास के मामले में नंबर वन पर था जबकि आज बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था व अहंकार में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह तय कर लिया है कि देश व प्रदेश में सत्तासीन होने पर एमएसपी कानून को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने संसद में सेंधमारी को लेकर देश के गृहमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले असेंबली चुनावों में भाजपा को यमुना पार करवाने वाले दल व भाजपा के बीच यह समझौता हो गया है कि अब वे अलग-अलग होंगे।...////...