रेल हादसा : रवि,स्टालिन ने मौतों पर जताया शोक, अनुग्रह राशि की घोषणा
26-Aug-2023 05:06 PM 7503
चेन्नई, 26 अगस्त (संवाददाता) तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि और मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने शनिवार को मदुरै रेलवे जंक्शन के पास एक ट्रेन कोच में आग लगने की घटना में 10 यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। साथ ही राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। श्री रवि ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मदुरै के पास एक ट्रेन कोच में आग लगने की घटना में कीमती जिंदगियों के नुकसान से दुखी हूं।” उन्होंने कहा, “मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ हैं।”उन्होंने कहा, “घायलों की सुरक्षा और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” श्री स्टालिन ने यहां एक बयान में कहा कि वह मदुरै रेलवे जंक्शन के पास हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हैं, जहां ट्रेन में आग लगने की दुर्घटना में नौ बहुमूल्य जिंदगियां चली गईं। उन्होंने अग्नि दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।” पीएमके संस्थापक डॉ.एस.रामदास और एमडीएमके अन्नाद्रमुक के अपदस्थ समन्वयक ओ.पन्नीरसेल्वम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी ट्रेन में आग लगने की घटना में 10 यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^