14-Sep-2023 02:34 PM
8576
नयी दिल्ली 14 सितंबर (संवाददाता) दिव्यांग जनों की कला और उद्यमशीलता का प्रदर्शन करने के लिए सातवां दिव्य कला मेला उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कल से आरंभ होगा।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि सातवां दिव्य कला मेला 15 सितंबर से 24 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ए. नारायणस्वामी करेंगे।
मंत्रालय के अनुसार वाराणसी में दिव्य कला मेला आगंतुकों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा। इसमें जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के विभिन्न हिस्सों के कला उत्पाद, हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई के काम और पैकेज्ड फूड आदि एक साथ देखने को मिलेंगे।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग देश भर के नियमित दिव्यांग उद्यमियों और कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाला एक कार्यक्रम आयोजित करता है। इससे पहले दिव्य कला मेला दिल्ली, मुंबई, भोपाल, गुवाहाटी, इंदौर और जयपुर में आयोजित हो चुका है।
वाराणसी दिव्य कला मेला में लगभग 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 100 दिव्यांग कारीगर , कलाकार और उद्यमी अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इनमें व्यापक श्रेणी में उत्पाद, गृह सजावट और जीवन शैली, कपड़े, स्टेशनरी और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद, पैकेज्ड भोजन और जैविक उत्पाद, खिलौने और उपहार, व्यक्तिगत सहायक उपकरण - आभूषण, बैग आदि शामिल होंगे।
मेला में दिव्यांग कलाकारों और जाने-माने पेशेवरों के प्रदर्शन सहित सांस्कृतिक गतिविधियों की एक श्रृंखला भी होगी।
कार्यक्रम में पर्यटक देश के विभिन्न क्षेत्रों के अपने पसंदीदा भोजन का आनंद भी ले सकेंगे।...////...