ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप: ईडी ने जब्त की 417 करोड़ रुपये की संपत्ति
16-Sep-2023 09:30 AM 7866
नयी दिल्ली, 15 सितंबर (संवाददाता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ विभिन्न शहरों में तलाशी के बाद 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी की ओर से जारी बयान में शुक्रवार को बताया गया कि उसने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर तलाशी ली है और 417 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। ईडी ने इस संबंध में विदेश में भी गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। ईडी की ओर से जारी बयान में कहा, "मामले की जांच से पता चला है कि भिलाई, छत्तीसगढ़ के रहने वाले दो व्यक्ति महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रवर्तक हैं और दुबई से अपना संचालन चला रहे हैं।" ईडी के बयान में दावा किया गया है कि ईडी ने पहले छत्तीसगढ़ में तलाशी ली थी और इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के मुख्य संपर्ककर्ता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को 'सुरक्षा धन' के रूप में रिश्वत के भुगतान की व्यवस्था कर रहे थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^