सायरा बानो ने ईद की पुरानी यादों को साझा किया
01-Apr-2025 12:49 AM 6466
मुंबई, 31 मार्च (संवाददाता) बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने ईद की पुरानी यादों को प्रशंसकों के साथ साझा किया है।देशभर में आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर सायरा बानो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में दिलीप कुमार को फिल्म जगत के अपने दोस्तों और परिवार के साथ अलग-अलग मौकों पर ईद मनाते हुए दिखाया गया है।सायरा बानो ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, जब मैं छोटी थी और रमजान का पवित्र महीना आता था, तो हमारा घर सिर्फ रोशनी की झिलमिलाहट से नहीं, बल्कि दुआओं से जगमगाता था। हवा में कुछ खास था, एक शांति जो उपवास, प्रार्थना और चिंतन से आती थी। फिर भी, दिलीप साहब से मेरी शादी के बाद ही ईद ने अपना जीवन शुरू किया। हमारा घर जो सिर्फ हमारा था; एक ऐसी जगह बन गया जहां प्यार, सद्भावना और बंधन रहते थे। सुबह होते ही घर को बड़े प्यार से भेजे गए फूलों से सजाया जाता था।हमारा घर बिना दीवारों वाला था, ऐसा घर जहां कोई दरवाजा बंद नहीं रहता था। फिल्म बिरादरी के दोस्त, फैंस और अजनबी एक के बाद एक आते थे। साहब के लिए दयालु लोगों की संगति से बढ़कर कोई खुशी नहीं थी, प्यार पाने और देने से ज्यादा कोई धन नहीं था. उनका मानना था कि एक आदमी की कीमत उसकी उपलब्धियों में नहीं बल्कि उसके दिलों में होती है. और उन्होंने ऐसा सहजता से किया. किसी भी चीज़ से ज़्यादा, साहब मानवता में विश्वास करते थे. क्योंकि यह कुछ मूर्त है, जिसे छोटे-छोटे इशारों में जिया और महसूस किया जा सकता है। सायरा बानो ने दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा कि जिस तरह से एक इंसान दूसरे के जीवन को प्रभावित कर सकता है, वह व्याख्या से परे है, इसकी शक्ति लगभग दूसरी दुनिया की है, और वह उस सिद्धांत के अनुसार जीते थे।सायरा बानो ने लिखा, साहब के अंदर इतनी दुर्लभ सहानुभूति थी कि उसमें मतभेदों को मिटाने, खाई को पाटने और उन लोगों को एकजुट करने की शक्ति थी जिन्हें दुनिया ने अलग-थलग समझा था। सिर्फ़ मैं ही नहीं, बल्कि कई अन्य लोग भी उनकी दया होने की शांत गंभीरता, किसी को अच्छाई में विश्वास दिलाने की उनकी क्षमता से आकर्षित हुए. और इसलिए, हमारे घर में ईद हमेशा आत्माओं का जमावड़ा, एकता का उत्सव, समय का एक ऐसा क्षण होता था जब दुनिया, थोड़े समय के लिए और अद्भुत समय के लिए, वैसी ही लगती थी जैसी उसे होनी चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^