सोनी सब के सितारों ने बताये अपने सबसे मजेदार अप्रैल फूल्स डे के किस्से
31-Mar-2025 07:56 PM 5292
मुंबई, 31 मार्च (संवाददाता) सोनी सब के सितारों ने अपने सबसे मजेदार अप्रैल फूल्स डे के किस्सों को साझा किया है।अप्रैल फूल्स डे हंसी-मजाक और मस्ती का दिन है। एक अप्रैल को मनाया जाने वाला यह दिन शरारत भरे मजाक और हल्के-फुल्के मनोरंजन का मौका होता है। इसी मौके पर सोनी सब के सितारों ने अपने सेट पर किए गए मज़ेदार प्रैंक्स और बैकस्टेज मस्ती के किस्से साझा किये।‘वागले की दुनिया’ में सखी की भूमिका निभा रही चिन्मयी साल्वी ने कहा, अप्रैल फूल्स डे अपने अंदर के प्रैंकस्टर को बाहर लाने का परफेक्ट मौका है! ‘वागले की दुनिया’ के सेट पर हम एक-दूसरे के साथ प्रैंक करना बहुत पसंद करते हैं। एक बार, मैंने परिवा दीदी के साथ मिलकर सुमित सर को यकीन दिला दिया कि उनके लिए एक इमोशनल सीन लास्ट मिनट में जोड़ा गया है। उनकी रिहर्सल शुरू होते ही जब उन्हें एहसास हुआ कि हम सिर्फ मजाक कर रहे थे, तो उनकी प्रतिक्रिया देखने लायक थी! शो की सबसे अच्छी बात यह है कि हम एक वास्तविक परिवार की तरह हैं, ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों पर।‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में राशि का किरदार निभा रही देशना दुग्गड़ ने कहा, मैं हमेशा सोचती हूँ कि मैं एक कदम आगे हूँ, लेकिन अप्रैल फूल्स डे पर मैं अतिरिक्त सतर्क रहती हूँ! सेट पर कोई भी यह कहे कि शूट कैंसिल हो गया है या लंच टाइम जल्दी हो गया है, तो समझ लीजिए कि यह भी एक प्रैंक हो सकता है! एक बार, मैंने गरिमा के साथ मिलकर अपने डायरेक्टर को यकीन दिला दिया कि मैं अपनी लाइन्स पूरी तरह से भूल गई हूँ। उनका एक्सप्रेशन देखने लायक था! प्रैंक्स की बात करें तो सेट्स पर हमने खूब मस्ती की है। यह सब मजाक था। इसी वजह से पुष्पा इम्पॉसिबल शो में काम करना मजेदार हो जाता है, भले ही शूटिंग के दिन बहुत लंबे हो। ईमानदारी से कहूं तो थोड़ी-बहुत मौज-मस्ती न हो तो जीने में क्या ही मजा रह जाएगा।‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में चिराग की भूमिका निभा रहे दर्शन गुर्जर ने कहा, अप्रैल फूल्स डे पर सेट पर हर कोई प्रैंक करने के लिए तैयार रहता है! पुष्पा इम्पॉसिबल के सेट्स पर तो यह आम बात हो गई है। एक बार, मैंने नवीन के साथ मिलकर एक क्रू मेंबर को यकीन दिला दिया कि उनका फोन टूट गया है, बस उनकी स्क्रीन वॉलपेपर को क्रैक इमेज में बदलकर! उन्हें इसे समझने में थोड़ा समय लगा, और तब तक हम खूब हंसी कर चुके थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^