31-Oct-2023 07:08 PM
3509
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (संवाददाता) केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ‘देश में सड़क दुर्घटनाएँ-2022’ पर वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की है। यह रिपोर्ट एशिया प्रशांत सड़क दुर्घटना डेटा (एपीआरएडी) आधार परियोजना के अंतर्गत एशिया और प्रशांत के लिये संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) द्वारा प्रदान किये गये मानकीकृत प्रारूपों में कैलेंडर वर्ष के आधार पर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस विभागों से प्राप्त डेटा/जानकारी पर आधारित है।
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनायें दर्ज की गयीं, जिनमें 1,68,491 लोगों की मौत हो गयी और 4,43,366 लोग घायल हो गये। पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओं में 11.9 प्रतिशत, मृत्यु में 9.4 प्रतिशत और घायलों में 15.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज़ की गयी।...////...