19-Jul-2023 06:27 PM
5911
नयी दिल्ली, 19 जुलाई वार्ता गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 21 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में प्राथमिक कृषि ऋण समिति पी ए सी एस द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर सी एस सी की सेवाएं शुरू करने पर एक राष्ट्रीय महासंगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहेंगे। इस महासंगोष्ठी का आयोजन सहकारिता मंत्रालय का विभाग, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी), सी एस सी के सहयोग से कर रहा है। इस कार्यक्रम में पी ए सी एस द्वारा सी एस सी की सेवाएं प्रदान किए जाने से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
श्री शाह के मार्गदर्शन में सहकारिता मंत्रालय ने पी ए सी एस को मजबूत करने के लिए कई पहल की है, जिनसे जिससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ मिलने की संभावना है। यह देश में सहकारिता की रीढ़ हैं और इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सी एस सी सेवाओं की डिलिवरी से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पी ए सी एस देश के सहकारिता आंदोलन की मूल इकाई हैं, इसीलिए मोदी सरकार इनकी व्यवहार्यता में सुधार के निर्तर प्रयास कर रही है। ग्रामीणों को क्रेडिट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सहकारिता मंत्रालय के पास देशभर में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों का एक बड़ा नेटवर्क है।...////...