19-Jul-2023 06:56 PM
7354
नयी दिल्ली, 19 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को कहा कि सरकार नियम के तहत हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
श्री जोशी ने सर्वदलीय बैठक के बाद आज यहाँ पत्रकारों से कहा कि विपक्ष की तरफ़ से महत्वपूर्ण सुझाव आये। सभी पार्टियाँ मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की माँग की। उन्होंने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि सरकार नियम के तहत हर मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार है।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में 34 राजनीतिक दलों के 44 नेता शामिल हुए जिसने विपक्षी दलों अलावा सहयोगी दलों ने भी कई सुझाव दिये।
उल्लेखनीय है कि सर्वदलीय बैठक में सत्तारूढ़ दल से संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघालय, श्री जोशी, मुरलीधरन, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश, कांग्रेस से जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, सपा के रामगोपाल यादव, एआईडीएमके थम्बी दुरई, आप के संजय सिंह, राज़द से एडी सिंह, आरएसपी से एन के प्रेमचन्द्रन, जदयू से राजीव रंजन सिंह और अन्य दलों के नेता शामिल हुए।...////...