16-Oct-2023 07:28 PM
6486
मुंबई, 16 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 के ट्रेलर की शुरुआत होती है, बाइक पर सवार होकर टाइगर उर्फ रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर के दमदार एक्शन के साथ, जहां वो अपने देश की सुरक्षा के लिए दुश्मन पर घातक वार करते हुए नजर आ रहे हैं। आगे ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर को वीक करने के लिए उनके दुश्मन उनकी सबसे बड़ी कमजोरी पर वार करने की कोशिश करते हैं। टाइगर से बदला लेने पर उतारू इमरान हाशमी कैसे टाइगर से अपने परिवार की मौत का बदला लेकर उनके परिवार जोया और उनके बेटे पर निशाना साधता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर उर्फ सलमान खान पाकिस्तान में इमरान हाशमी के चंगुल में फंसे हुए हैं। टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।...////...