16-Oct-2023 07:49 PM
5731
मुंबई, 16 अक्टूबर (संवाददाता) अभिनेत्री खुशाली कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म स्टारफिश की शूटिंग पूरी कर ली है।फिल्म स्टारफ़िश अखिलेश जयसवाल द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में मिलिंद सोमन,एहान भट्ट ,तुषार खन्ना के साथ खुशाली कुमार मुख्य भूमिका में हैं।खुशाली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शूटिंग के आखिरी दिन की बीटीएस पिक्चर साँझा की।खुशाली कुमार ने फिल्म और अपने किरदार के बारे में कहा,मैं बस इतना कह सकती हूं कि मेरी पिछली फ़िल्मों की तुलना में यह सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार रहा है क्योंकि इसने मुझे विशेष रूप से फिज़िकलि और इमोशनली चुनौती दी थी। एक तैराक के रूप में मुझे अपनी सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक क्षमताओं का प्रदर्शन करना था और पानी के अंदर भी अपने चरित्र को बरकरार रखना था।यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।...////...