05-May-2024 02:11 PM
7822
छत्रपति संभाजीनगर, 05 मई (संवाददाता) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख व बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी औरंगाबाद से पार्टी के उम्मीदवार इम्तियाज जलील के प्रचार के लिए फिर से छत्रपति संभाजीनगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
पार्टी की ओर से रविवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि दो सप्ताह पहले, तीन दिनों तक शहर में रहने के बाद श्री ओवैसी ने श्री जलील के लिए शहर और ग्रामीण इलाकों में बैठकें की थीं।
गौरतलब है कि श्री जलील ने 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से 4000 से अधिक वोटों के मामूली अंतर से अविभाजित शिवसेना के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे को हराया था।
श्री ओवैसी छह और सात मई को शहर के विभिन्न हिस्सों में पदयात्रा करेंगे। वह छह मई को शहर के आमखास मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
दूसरे दिन यानी सात मई को एआईएमआईएम की ओर से वालुज इलाके में पदयात्रा और सभा को संबोधित करने की योजना बनाई गई है।
संभाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र में, महायुति के संदीपन भुमरे, महाविकास अघाड़ी के चंद्रकांत खैरे और एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वंचित बहुजन अगाढ़ी (वीबीए) के उम्मीदवार अफसर खान भी चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में वीबीए ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया था।...////...