28-Sep-2023 09:47 PM
1963
सिरसा, 28 सितंबर (संवाददाता) हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गुरुवार को जिला के जोगीवाला, कागदाना, तरकांवाली, नाथूसरी कलां, रंधावा व जमाल आदि गांवों दौरा किया तथा ग्रामीणों से जनसंवाद किया। इस दौरान मंत्री बबली ने 1775.02 लाख रुपये की लागत के आठ परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। पंचायत मंत्री का ग्रामीणों ने फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
श्री बबली ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने पीने के पानी, सिंचाई के लिए, श्मशान घाटों में रास्ते, चारदीवारी, सैड, पीने के पानी, अनाज मंडी में परचेज सेंटर, ई-लाइब्रेरी की जैसी समस्याएं रखी जिस पर पंचायत मंत्री अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद के सीईओ, पंचायत राज विभाग व जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनका एस्टीमेट बनाकर भेजा जाए ताकि आगामी प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरु की जा सके। उन्होंने कहा कि जनहित में जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की सोच है कि गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर हो, इसे लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम अब साकार हो रहे हैं।...////...