सरकार ने नौ साल में प्रचार पर 2300 करोड़ से अधिक खर्च किए : युवा कांग्रेस
12-Jul-2023 08:51 PM 9099
नयी दिल्ली, 12 जुलाई (संवाददाता) युवा कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्ष में प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2330 करोड़ रुपए के विज्ञापन देकर अपने प्रचार प्रसार में जमकर सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में गठित आरटीआई विभाग के उपाध्यक्ष एडवोकेट आनंद मिश्रा ने सूचना के अधिकार-आरटीआई के तहत यह जानकारी हासिल की है। मोदी सरकार ने इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को विज्ञापन देकर जमकर सरकारी पैसा लुटवाया है। सूचना के अनुसार वर्ष 2022-23 में प्रिंट मीडिया में 103 करोड़ रुपए से ज्यादा विज्ञापन पर खर्च किए गए हैं और नौ साल में यह आंकड़ा 1000 करोड़ रुपए से भी ऊपर पहुंचता है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को पिछले वित्त वर्ष में 48 करोड रुपए से ज्यादा के विज्ञापन टीवी न्यूज चैनलों को दिए गए जबकि नौ वर्षों का आंकड़ा 1330 करोड रुपए हो जाता है। इसके अलावा इंटरनेट विज्ञापनों एसएमएस, डीसीएटी, डीएड और मिसलेनियस एक्सपेंस के नाम पर 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च किए गए हैं। श्री श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि जहां एक तरफ सरकारी खजाने को विज्ञापनों पर लुटाया जा रहा है वहीं आम जनता महंगाई से त्रस्त है और जरूरत की हर वस्तु आम आदमी की पहुंच से दूर हो चुकी है। हर चीज के भाव आसमान को छू रहे हैं। टमाटर 250 रुपए किलो तक बिक रहा है लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^