सौ करोड़ रु की लागत से किया जा रहा एक हजार अति-आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्रों निर्माण: डॉ कौर
15-Mar-2025 08:06 PM 4764
चंडीगढ़, 15 मार्च (संवाददाता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शनिवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए राज्य में एक हजार अति-आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। डॉ. कौर ने बताया कि राज्य में बनाए जा रहे एक हजार आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए सौ करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण पर 10 लाख रुपये की लागत आएगी। आंगनवाड़ी केंद्रों की इमारतों के निर्माण के अलावा, केंद्रों के फर्नीचर के लिए भी आवंटित धनराशि का उपयोग किया जा रहा है। इसमें बच्चों और महिलाओं के लिए पूरी तरह कार्यशील और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु फर्श निर्माण, पेंटिंग, प्लंबिंग, विद्युतीकरण और लकड़ी के कार्य शामिल हैं। इन आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण का कार्य ग्रामीण विकास विभाग के अधीन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 111 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष आंगनवाड़ी केंद्रों की इमारतों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^