12-Oct-2023 08:22 PM
6621
जालंधर, 12 अक्टूबर (संवाददाता) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बहादुर महिलाओं की मोटरसाइकिल रैली कन्या महाविद्यालय, हंसराज महिला महाविद्यालय और एनआईटी जालंधर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ।
इन महिलाओं ने छात्रों और एनसीसी कैडेटों को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता के संदेश के लिए प्रोत्साहित किया।
हंसराज महिला महाविद्यालय के रागिनी ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी गुरशक्ति सिंह सोढ़ी, नीतू भट्टाचार्य, कमांडेंट जतिंदरपाल सिंह, हंसराज महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ अजय सरीन और विंग कमांडर एम.एस. सचदेवा उपस्थित थे। इस मौके पर सैन्य महिलाओं द्वारा बैंड प्रदर्शन किया गयाऔर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस महिला मोटरसाइकिल रैली के लिए पूरे भारत से तीन टीमें तीन अक्टूबर 2023 को श्रीनगर, शिलांग और कन्याकुमारी से रवाना हुई हैं। इनमें से एक टीम श्रीनगर से अमृतसर होते हुए जालंधर पहुंची है। यह टीम 2134 किलोमीटर की दूरी तय कर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2023 को एकता नगर (गुजरात) स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचेगी। रैली को 13 अक्टूबर 2023 को सुबह आठ बजे शहीद भगत सिंह स्मारक, खटकड़ कलां से आगे जाने के लिए रवाना किया जाएगा।...////...