सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक को किया गिरफ्तार
10-Feb-2022 11:47 PM 2316
नयी दिल्ली 10 फरवरी (AGENCY) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरूवार को मुंडका यातायात क्षेत्र में तैनात उप निरीक्षक को कथित तौर पर 22 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी उप निरीक्षक की पहचान जगमल सिंह देशवाल के रूप में हुई है। सीबीआई ने इस संबंध में उप निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उपनिरीक्षक देशवाल ने उसके वाहनों सड़क पर चलने देने की एवज में 24 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद रिश्वत की रकम 22 हजार रुपये तय हुई। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर 22 हजार रुपये रिश्वत लेते उपनिरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसर पर छापेमारी की है जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। सीबीआई ने बताया कि आरोपी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 11 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^