सीनियर पवार के अलावा कोई उन्हें पद से नहीं हटा सकता : जयंत
04-Jul-2023 08:46 PM 6678
मुंबई 04 जुलाई (संवाददाता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि वह अभी भी श्री शरद पवार के नेतृत्व वाली राकंपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं और सीनियर पवार के अलावा कोई भी उन्हें पद से नहीं हटा सकता। श्री पाटिल ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, “कोई कुछ भी कहे, मैं शरद पवार नीत राकांपा का प्रदेश अध्यक्ष हूं। जब तक श्री पवार ऐसा न कहें, किसी को भी मुझे पद से हटाने का अधिकार नहीं है। अजित पवार समूह को अपने कार्यों को विभिन्न तरीकों से उचित ठहराने की जरुरत है और वे ऐसा करते रहेंगे , लेकिन हम उनके बारे में बात नहीं करना चाहते। हर कोई जानता है कि महाराष्ट्र के लोगों के मन में क्या है।” उन्होंने कहा, “'हमारे पास 53 विधायक हैं और हमने उनमें से नौ के खिलाफ कार्रवाई की है। अगर यह कहकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है कि शरद पवार हमारे साथ हैं और हम राकांपा के हैं, तो मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है।” श्री पाटिल ने कहा कि श्री शरद पवार ने सोमवार को सतारा-कराड में राकांपा की भूमिका के बारे में बताया था और इससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश की जनता ने इसे समझ लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में पवार साहब खुद महाराष्ट्र के दौरे पर निकलेंगे और दिल्ली में कार्यसमिति की बैठक से पहले यह अभियान शुरू होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र की जनता और राकांपा कार्यकर्ता उनका उसी तरह स्वागत करेंगे, जिस तरह सतारा में उनका स्वागत किया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^