येदियुरप्पा ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-जद (एस) गठबंधन के दिये संकेत
04-Jul-2023 09:38 PM 5960
बेंगलुरू 04 जुलाई (संवाददाता) वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को संकेत दिया कि निकट भविष्य में अथवा अगले लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल-सेक्युलर(जद-एस) और भाजपा के बीच गठबंधन हो सकता है। श्री येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में श्री एचडी कुमारस्वामी की ‘कर्नाटक में अगला अजित पवार कौन’ वाली टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि वह (श्री कुमारस्वामी) जो भी कह रहे हैं वह बिल्कुल सच है और मैं उनके बयान का समर्थन करना चाहता हूं। श्री कुमारस्वामी और हम भविष्य में साथ मिलकर लड़ेंगे।” इस बीच श्री कुमारस्वामी ने श्री येदियुरप्पा के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा , “मैं विशेष रूप से किसी का नाम नहीं लेना चाहता। कुछ भी हो सकता है। इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। संभवत: यह इस साल के अंत में या संसदीय चुनाव के बाद होगा। उसके लिए हमें इंतज़ार करना होगा।” गौरतलब है कि श्री कुमारस्वामी ने सोमवार को अपने बयान में कहा था कि महाराष्ट्र में चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद अब उन्हें डर लग रहा है कि कर्नाटक में कौन अगले अजित पवार के रूप में उभरेगा और वास्तव में इसका इंतजार भी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^