17-Aug-2023 05:53 PM
1584
पुरी 17 अगस्त (संवाददाता) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को छात्रों से देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।
सुश्री सीतारमण ने यहां सदाशिब केंद्रीय संस्कृत विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तैयार की गई ‘पंचप्राण’ शपथ दिलाई।
केंद्रीय मंत्री ने देश भर में चल रहे कार्यक्रम ‘मो माटी मो देश, माटिकु नमन बिराकु बंदन’ का अवलोकन करते हुए शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया।
सुश्री सीतारमण ने ब्रुक्ष पूजन और सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त होने, राष्ट्रीय एकता के लिए काम करने, त्योहार मनाने और हमारी संस्कृति का पालन करने और देश के विकास के लिए समर्पित रूप से काम करने की सलाह दी। कार्यक्रम में सरस्वती विद्यामंदिर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
सुश्री सीतारमण बाद में पुरी के बाहरी इलाके में स्थित बिरहरेकृष्णपुर गांव गईं और 1804 में अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले जय राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जय राजगुरु अंग्रेजों से लड़ते हुए हार गए और उन्हें 1807 में बेरहमी से फाँसी दे दी गई। उन्हें देश का पहला शहीद माना गया। राजगुरु स्मृति समिति के अध्यक्ष जटाधारी मिश्र ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र सौंपकर शहीद स्मारक के लिए कई कदम उठाने का अनुरोध किया।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री के आगमन पर यहां ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, स्थानीय विधायक जयंत कुमार सारंगी और एल बी महापात्रा भी थे।
दोनों केंद्रीय मंत्री बुधवार रात पुरी आये और आज सुबह मंदिर में भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों के दर्शन किये।...////...