17-Jul-2023 07:08 PM
3937
देहरादून, 17 जुलाई (संवाददाता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के सबंध में आयोजित बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए इस अति महत्वपूर्ण विषय पर बैठक के आयोजन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भी राज्य सरकार ड्रग ट्रैफिकिंग रोकने व इसके तंत्र को ध्वस्त करने के लिए कारगर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग फ्री बनाने का लक्ष्य रखा है, इसके लिए हर स्तर पर कार्य योजना के साथ किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में जहां एक ओर, लोगों विशेषकर, युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर, नशा तस्करी से जुड़े अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही भी की जा रही है।...////...