मुंबई, 07 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की आने वाली फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।शाहरूख खान इन दिनों दक्षिण भारतीय निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म जवान में काम कर रहे हैं। फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।जवान के नए पोस्टर में शाहरुख काफी अलग और बोल्ड लुक में नजर आ रहे हैं।शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जवान के नए पोस्टर को रिलीज किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरू खान ने कैप्शन में लिखा, मैं अच्छा हूं या बुरा हूं... बस 30 दिनों में पता तल जाएगा। क्या आप तैयार हैं ? जवान 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर में रिलीज हो रही है। फिल्म जवान 07 सितंबर को रिलीज होगी। जवान हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।...////...