07-Aug-2023 09:54 PM
8478
मुंबई, 07 अगस्त (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म जेलर का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।फिल्म 'जेलर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। जेलर का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो की शुरुआत 'कांवाला' म्यूजिक से होती है। इसमें कई विजुअल्स दिखाए जाते हैं। इसके बाद रजनीकांत की एंट्री होती है, जो किसी के पेट में छुपी बंदूकों को देखकर हैरान होते हैं।फिल्म जेलर के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार हैं। फिल्म जेलर में रजनीकांत, शिव राजकुमार, रम्या कृष्णन, योगी बाबु, वसंत रवि और विनायकन नजर आएंगे। दक्षिण भारतीय स्टार मोहनलाल इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर दिखेंगे। जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म जेलर इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी।...////...