मुंबई, 07 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की आने वाली वेबसीरीज ताली का ट्रेलर रिलीज हो गया है।'ताली' का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। ताली में सुष्मिता ट्रांसजेंडर के रोल में हैं। अपने अस्तित्व की वजह से उसे समाज में बहुत कुछ झेलना पड़ता है। वह अपने हक के लिए लड़ती है। इस दौरान उसे कई कुरीतियों का सामना करना पड़ता है। समाज से लड़कर वह अपनी पहचान एक किन्नर से सोशल वर्कर के रूप में बनाती है। ट्रेलर की शुरुआत सुष्मिता सेन के यंगर वर्जन से होती है। इसमें दिखाया गया है कि स्कूल लाइफ तक तो सब ठीक होता है। लेकिन समस्या तब आती है, जब वह कॉलेज जाती है। अब उसके लिए अपनी पहचान को छुपा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। उसे बहुत ताने सुनने पड़ते हैं। लेकिन अंत में वो अपने दिल की सुनती है और अपने वजूद के लिए लड़ती है।'ताली' जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज होगी।...////...