07-Sep-2023 06:55 PM
3457
हिसार, 07 सितम्बर (संवाददाता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि शहरी क्षेत्र में शामिल गांवों के खेतों के रास्ते पक्का करने के लिये एक योजना बनाई जाएगी ताकि किसानों को फसल लाने-ले जाने में सुविधा हो सके।
श्री खट्टर वीरवार को हिसार जिले के सातरोड़ खास गाँव में जनसंवाद कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने इस अवसर पर दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल भी वितरित कीं तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि गांवों के खेतों के रास्ते पक्का करने के लिए सरकार ने पहले ही खेत खलिहान योजना बनाई हुई है और इसके तहत रास्ते पक्के किये जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में शामिल गांवों के लिये अब नई योजना बनाकर रास्ते पक्के किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों की पेंशन तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्हें यह सुविधा अब घर बैठे ही मिलती है। पेंशन के लिए किसी बुजुर्ग को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इस दौरान उन्होंने 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके नौ लोगों की पेंशन के कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन कर सिस्टम में सुधार किया है और लोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए पोर्टल के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। नये सिस्टम के विकसित होने के बाद लोगों के कामों में तेज़ी आई है।
श्री खट्टर ने कहा कि सातरोड़ खास गाँव में नगर निगम के जो काम शेष रह गए हैं उन्हें एक माह में शुरू कराया जायेगा। इसके साथ ही गांव में समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। गांव में सामुदायिक केंद्र का निर्माण, चार करोड़ रुपये की लागत से गलियों का निर्माण, नई खेल स्टेडियम पॉलिसी के तहत स्टेडियम का निर्माण करने सहित व्यावहारिकता होने पर सब हेल्थ सेंटर को अपग्रेड किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने खरड़ गांव के लोगों की शिकायत पर गांव में 38 एकड़ पर अवैध कब्ज़े हटाने केतथ लिये पंचायत को प्रस्ताव देने को कहा तथा उपायुक्त को इन्हें नियमानुसार हटाने के निर्देश दिये। सातरोड़ खास गांव के जोहड़ पर भी कब्ज़े की शिकायत पर उन्होंने महापौर को इन्हें हटाने को कहा। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधायक जोगीराम सिहाग, महापौर गौतम सरदाना सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।...////...