विपक्ष को रास नहीं आ रहा जनता को जल्द सुविधाएं मिलना: खट्टर
07-Sep-2023 06:47 PM 4408
हिसार, 07 सितम्बर(संवाददाता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि राज्य सरकार का प्रदेश की जनता को त्वरित और पारदर्शी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उसके नेताओं को रास नहीं आ रहा है। श्री खट्टर ने हिसार जिले के बरवाला विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में जन संवाद के दौरान ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने तो यह कहना शुरू कर दिया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे फैमिली आईडी और पोर्टल व्यवस्था समाप्त कर देंगे। इससे यह प्रतीत होता है कि वे न तो प्रदेश का विकास चाहते हैं और न ही जनता की भलाई। उन्होंने कहा कि सरकार मुफ्त में बांटने के बजाये लोगों को स्वाबलम्बी बनाने पर जोर दे रही है ताकि नागरिक स्वाभिमान से अपना जीवनयापन कर सकें। उन्होंने आम आदमी पार्टी(आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहती है, लेकिन प्रदेश के लोग उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। आप के नेता लोगों को मुफ्त की सुविधाएं देने की बात करते हैं, लेकिन जनता बहुत समझदार है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले की सरकारों द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए शुरू की गई पर्ची और खर्ची व्यवस्था को मौजूदा राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है। हमारी सरकार ने मिशन मैरिट पर चलते हुए युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। मिर्जापुर गांव का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि यहां मेरिट के आधार पर 56 नौकरियां लगी हैं। इनमें से 15 नौकरियां केंद्र सरकार की हैं। उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। गांव मिर्जापुर के 211 पात्र परिवारों ने इन मेलों में रोजगार के लिए आवेदन किया था, जिन में से 63 लोगों के लोन मंजूर किए जा चुके हैं, शेष पर कार्रवाई की जा रही है। श्री खट्टर ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप महिलाओं के लिए स्वरोजगार का एक बेहतर जरिया है। एसएचजी द्वारा बनाये उत्पादों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर काउंटर की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि एसएचजी सप्ताह में एक या दो दिन आकर अपने उत्पाद बेच सके। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी के चलते ही गत 6 माह में गांव मिर्जापुर के 44 लोगों की घर बैठे पेंशन बन गई है। आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्ष में गांव मिर्जापुर के 251 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है और सरकार ने इन लोगों के उपचार पर एक करोड़ 10 लाख रुपए की राशि खर्च की है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान छह लोगों की मौके पर ही वृद्धावस्था पेंशन बनवाई और इन सभी को पेंशन कार्ड भेंट किए। उन्होंने मिर्जापुर में आसपास के गांव के सरपंचों की विभिन्न मांगों को भी मंजूर किया। उन्होंने रायपुर गांव में ग्राम सचिवालय, ढाणी रायपुर गांव में बारहवीं तक स्कूल तथा शिकारपुर, मय्यड़, धांसू, न्याणा और खरकड़ी गांवों में सामुदायिक केंद्र और मिर्जापुर गांव में सामुदायिक केंद्र और रजभाये की मांग को पूरा करने की घोषणा की। तलवंडी राणा गांव की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर ग्रामीणों को रास्ता मिल जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^