17-Oct-2023 07:36 PM
3538
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (संवाददाता) केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने मंगलवार को कहा कि देश में शहरों के विकास और रुपांतर के लिए 2014 से विभिन्न योजनाओं में 18 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इससे नगरों छवि बदल रही है।
श्री पुरी ने कहा कि सरकार द्वारा शहरी स्थानीय निकायों ( यूएलबी) को अधिक वित्तीय संसाधन और क्षमता निर्माण तक पहुंच प्रदान करने, बड़े पैमाने पर मिशन निष्पादित करने के लिए उपाय किए गए है। वह यहां ‘ जनाग्रह’ और ‘ रेनमैटर फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय शहर-प्रणाली पर वार्षिक सर्वेक्षण रिपोर्ट -एएसआईसीएस 2023 का छठा संस्करण जारी कर रहे थे।
शहरी विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री श्री पुरी ने कहा कि महापौरों और नगर परिषदों के सशक्तिकरण की आवश्यकता है क्योंकि उन्होंने स्थानीय स्तर पर वैश्विक कार्रवाई को चलाने की क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है।
मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद से सरकार ने विश्व का सबसे व्यापक और योजनाबद्ध शहरीकरण कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने पीएमएवाई (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन - शहरी, अमृत, स्मार्ट सिटीज मिशन, पीएम स्वनिधि मिशन और डीएवाई-एनयूएलएम जैसी पहलों/मिशनों के बारे में बात की, जो शहरी क्षेत्रों की वृद्धि और विकास में परिवर्तनकारी साबित हुए हैं।
श्री पुरी ने कहा कि पीएमएवाई (शहरी) के तहत लगभग 1.19 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है। इनमें 1.13 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण पूरा हो चुका है और 77 लाख घरों को आवंटियों को दिया जा चुका है।
स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के बारे में उन्होंने कहा कि इस मिशन ने पूरे भारत में स्वच्छता के प्रति व्यवहार में बदलाव लाया है। ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण 2014 में 17 प्रतिशत से बढ़कर आज 76 फीसदी हो गया है। उन्होंने आने वाले वर्षों में 100 प्रतिशत अपशिष्ट प्रसंस्करण हासिल करने का विश्वास व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि कहा कि अमृत योजना में 1.72 करोड़ से अधिक जल नल कनेक्शन और 1.35 करोड़ सीवर कनेक्शन प्रदान करके 500 शहरों में पानी और सीवरेज जैसे बुनियादी सामाजिक बुनियादी ढांचे की समस्याओं का समाधान किया गया है। अमृत 2.0 हमारे शहरों को 'जल सुरक्षित' बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ आगे बढ़या जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 6,069 परियोजनाएं की जा चुकी हैं।
श्री पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) , स्वच्छ भारत मिशन , स्मार्ट सिटी योजना , मेट्रो ट्रेन और रेहड़ी-पटरी वाले के लिए स्वनिधि आदि योजनायें सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जा रही हैं, जिससे शहरी क्षेत्रों की तस्वीर बदलती हुई दिख रही है।
उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन क्षेत्र में बेहतर प्रगति करने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है। चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा लंबी मेट्रो लाइन निर्मित की जा चुकी हैं। इस क्षेत्र में भारत अमेरिका से भी आगे है। मार्च 2023 तक देश में 859 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछायी जा चुकी है और करीब 900 किलोमीटर मेट्रो लाइन पर काम चल रहा है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए स्वनिधि योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसके परिणाम बहुत अच्छे रहे हैं। इस योजना के तहत ऋण लेने वाले किश्तों की अदायगी नियमित रूप से कर रहे हैं, जिससे इस योजना में एनपीए बहुत कम रहा है।...////...