03-Jul-2023 05:13 PM
4342
मुंबई 03 जुलाई (संवाददाता) वैश्विक बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 486.49 अंक अर्थात 0.75 प्रतिशत की छलांग लगाकर पहली बार 65 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 65,205.05 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 133.50 अंक यानी 0.7 प्रतिशत उछलकर 19,322.55 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.30 प्रतिशत की तेजी लेकर 28,861.47 अंक और स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत चढ़कर 32,786.31 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3840 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1972 में लिवाली जबकि 1721 में बिकवाली हुई वहीं 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 23 कंपनियां हरे जबकि शेष 27 लाल निशान पर रही।
बीएसई के 10 समूहों में दमदार लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.81, ऊर्जा 2.08, एफएमसीजी 1.09, वित्तीय सेवाएं 1.02, दूरसंचार 0.63, बैंकिंग 0.78, धातु 1.11 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 2.28 प्रतिशत की तेजी पर रहे।
विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35, जर्मनी का डैक्स 0.05, जापान का निक्केई 1.70, हांगकांग का हैंगसेंग 2.06 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.31 प्रतिशत चढ़ गया।
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में रिलायंस 2.53, आईटीसी 2.50, बजाज फाइनेंस 2.46, एसबीआई 2.20, एचडीएफसी 1.76, एनटीपीसी 1.06, टाटा स्टील 0.94, आईसीआईसीआई बैंक 0.82 और इंडसएंड बैंक 0.33 प्रतिशत शामिल रही।...////...