28-Feb-2025 11:57 AM
3501
मुंबई, 28 फरवरी (संवाददाता) गायिका शिल्पी राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का होली सांग 'मिक्स होली' रिलीज हो गया है।शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी होली के हुड़दंग से भरपूर होली गीत 'मिक्स होली' लेकर आई है। यह होली गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह मिक्स होली गीत बहुत ही शानदार बनाया गया है, जिसकी शूटिंग करके हम लोगों ने खूब मजे किए थे। शिल्पी राज की आवाज पर परफॉर्मेंस करने में काफी आनंद आया था। यह गाना हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है, इसके लिए सभी ऑडियंस व फैंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। साथ ही रत्नाकर कुमार सर को भी तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली गीत 'मिक्स होली' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को शिल्पी राज ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव हैं। इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।...////...