शिमला: पहाड़ी गिरने से पांच पुलिसकर्मी समेत सात लोगों की मौत
11-Aug-2023 01:55 PM 1351
शिमला, 11 अगस्त (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश में चंबा-तीसा-पांगी मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बड़ी पहाड़ी गिरने से वहां से गुजर रहे पांच पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक हंसराज ने शुक्रवार को कहा कि आज सुबह चंबा में बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है और इसने सरकार और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की लापरवाही को पूरी तरह उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा,“ आज सुबह करीब नौ बजे चंबा तीसा पांगी रोड पर पहाड़ गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, इनमें से दो स्थानीय लोग और पांच पुलिसकर्मी थे।सरकार से लगातार गुहार लगाने के कारण सड़क बंद की गई लेकिन सरकार ने दोबारा खोल दी, जिससे यह घटना हुई।” श्री हंसराज ने कहा कि लगातार पहाड़ गिर रहे हैं जनता देख रही है लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि भाजपा लोक निर्माण विभाग में कार्यरत सरकारी अधिकारी जोगिंदर शर्मा के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हादसा उनकी लापरवाही के कारण ही हुआ है।. उन्होंने कहा, “हमने लगातार सोशल मीडिया और लिखित माध्यम से सरकार को इसकी जानकारी दी लेकिन सरकार ने इस हादसे को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। राज्य में सरकार की लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है और अगर इस तरह लापरवाही पर अंकुश नहीं लगा तो हिमाचल की जनता हमेशा खतरे में रहेगी।” स्थानीय विधायक ने कहा कि इस हादसे को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का भी गठन किया जाना चाहिए और सरकार को अपना पक्ष जनता के सामने रखना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^