29-Oct-2023 07:25 PM
3782
रायसेन/विदिशा, 29 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए आज कहा कि इनकी लगभग अठ्ठारह वर्ष की सरकार में प्रदेश की जनता को केवल गुमराह करने का प्रयास किया गया।
श्री कमलनाथ ने रायसेन और विदिशा जिले के कुरवाई में दो चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि श्री चौहान ने 18 साल में केवल जनता को गुमराह करने का काम किया। पुलिस, पैसा और प्रशासन की दम पर ये 18 साल से सरकार चला रहे है। उन्होंने कहा कि श्री चौहान को चुनाव के समय पर नौजवान याद आ रहे है, बहने याद आ रही है, कर्मचारी याद आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे नौजवानों से कहना चाहते हैं कि आप इनकी झूठी घोषणाओं को जरूर याद रखिएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आपसे बस इतना ही कहना चाहते हैं कि चुनाव के लिए 20 दिन बचे हैं और आपको इन 20 दिनों में चिंतन करने की आवश्यकता है, आपको तय करना है कि आप आगे आने वाली पीढ़ी को किस तरह का प्रदेश देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के नौजवानों का भविष्य दाव पर लगा है। उसकी चिंता इस सरकार को नहीं है। हमारी सरकार आने पर हम फिर से किसानों का कर्ज माफ़ करने का काम करेंगे। हम स्कूल की शिक्षा कों पूरी तरह से मुफ्त करने और स्कूल के बच्चों को आर्थिक मदद करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे आपसे कहना चाहते हैं कि 17 तारीख को जब आप वोट देने जाएं तो मध्यप्रदेश के भविष्य के लिए वोट दे और मुझे पूरा विश्वास है कि आप कांग्रेस को विजयी बनाकर विधानसभा में प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाएंगे।...////...