शिवराज ने जनसभाओं में कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा कांग्रेसी परेशान
13-Nov-2023 08:44 PM 5916
भोपाल, 13 नवंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी जनसभाओं के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी उनसे परेशान हैं, उन्हें लगता कि ये डेढ़ मुट्ठी का दुबला पतला ‘मामा’ कहा से आ गया, यह किसी की दाल ही नहीं गलने देता है। श्री चौहान ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में श्योपुर, पोहरी, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, अटेर, भिण्ड, मेंहगांव, मुरैना, ग्वालियर और भोपाल समेत 13 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी बड़े परेशान हैं, वो कहते हैं कि ये डेढ़ मुट्ठी का दुबला-पतला मामा कहां से आ गया, ये तो हमारी दाल ही नहीं गलने देता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^