श्री बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात, केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे योगी
08-Oct-2023 05:10 PM 8568
देहरादून/बदरीनाथ/केदारनाथ 08 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तराखंड भ्रमण पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह चमोली जिले में भगवान बदरी विशाल के दर्शन के बाद, रुद्रप्रयाग जिले में स्थित श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुँचे। केदारनाथ हैलीपेड पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनकी अगवानी की तथा पुष्प गुच्छ भेंट किया। श्री केदारनाथ धाम में पूजा- दर्शन के पश्चात संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में श्री आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें भगवान श्री बदरीविशाल एवं भगवान केदारनाथ के दर्शन का सौभाग्य मिला है। उन्हे देवभूमि आकर आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्होंने आपदा वर्ष 2013 का जिक्र करते हुए स्थानीय लोगों के आत्मविश्वास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प, प्रेरणा, दूरदृष्टि एवं मार्गदर्शन से नयी केदारपुरी का पुनर्निर्माण कार्य हुआ है। श्री आदित्यनाथ ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनकी टीम, बीकेटीसी, तीर्थ पुरोहितों और हक, हकुकधारियों के योगदान की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ एवं बदरीनाथ में आस्था का उमड़ते सैलाब में पर्यटन, तीर्थाटन सहित नये भारत की तस्वीर साफ झलकती है। उन्होंने कहा कि यही विरासत के प्रति सम्मान का भाव है कि देश के चारों दिशाओं से श्रद्धालुजन उत्साहपूर्वक श्री केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम पहुंच रहे‌ है। उन्होंने कहा कि दोनो धामों‌ में परस्पर सहयोग से पुनर्निर्माण, मास्टर प्लान कार्य प्रगति पर है। आज नयी आभा से नये भारत की नींव रखी जा रही है। श्री योगी ने कहा कि आस्था के संकल्प के साथ लाखों श्रद्धालु धामों में आ रहे है। इसमें राष्ट्रीय एकता एवं एकात्मकता के दर्शन परिलक्षित हो रहे है। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ एवं बदरीनाथ जी का आशीर्वाद सदा सबके लिए बना रहे। उल्लेखनीय है कि शनिवार यानी सात अक्टूबर, अपराह्न को वह बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। जहां वह माणा सीमा पर घसतोली में तिब्बत सीमा पर मुस्तैद सैनिकों से मिले। उन्होंने शाम को यहां प्रस्तावित यूपी भवन की भूमि का निरीक्षण किया। उसके बाद भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल हुए। इस दौरान, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद अंगवस्त्र भेंट किया। इस दौरान बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मौजूद रहे। आज रविवार सुबह उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तथा ब्रह्म कपाल में पितरों का तर्पण किया। उसके बाद हेलीकॉप्टर से सीधे केदारनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह/ सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी केदारनाथ पहुचे।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, रुद्रप्रयाग, अमरदेई शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार, एसपी विशाखा भदाणे, केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव / बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व, श्री आदित्यनाथ जीएमवीएन अतिथि ग्रह में कुछ देर विश्रामकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले तथा कुछ ही देर में दर्शन हेतु केदारनाथ मंदिर चले गये। मंदिर में रूद्राभिषेक तथा पूजा अर्चना संपन्न की और देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इसके बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान का अंगवस्त्र, प्रसाद व माला भेंट की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^