श्रीनगर के युवा को एनआईए गिरफ्तारी मामले में गृह मंत्री को पत्र लिखेंगी महबूबा
03-Jan-2022 11:01 PM 7659
श्रीनगर, 03 जनवरी(AGENCY) जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी के द्वारा श्रीनगर के एक युवक को आतंकवादी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार करने के मामले पर वह केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखेंगी। श्रीनगर के जल्दागर इलाके के उन्नीस साल के युवक अरसलान फिरोज को 31 दिसंबर को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके परिजनों ने सोमवार को महबूबा मुफ्ती से मुलाकात कर इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया। एनआईए ने अपने आधिकारिक बयान में दावा किया है कि अरसलन टीआरएफ का कार्यकर्ता है जबकि उसके परिवार ने इस आरोप को निराधार बताया है। सुश्री मुफ्ती ने कहा कि वह देश के गृह मंत्री को इस बारे में पत्र लिखेंगी तथा उनसे इस बारे में बात भी करेंगी कि अगर अरसालन बेगुनाह है तो उसे रिहा कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अरसलन के परिवार ने पिछले साल 21 अक्टूबर को उसे पुलिस के हवाले किया था, जिसके बाद पुलिस के 40 भिन्न इकाइयों ने उससे पूछताछ की थी। अन्तत: वह रिहा कर दिया गया था। सुश्री महबूबा न कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि एनआईए ने उसको क्यों गिरफ्तार किया है जबकि उसके परिवार ने खुद उसे एजेंसी के हवाले किया था। एनआईए ने दावा किया है कि वह टीआरएफ का कर्यकार्ता है जबकि उसके परिवार ने इस आरोप को निराधार बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक विद्यार्थी है कोई मशीन नहीं है। पुलिस ने उसको 40 दिन तक पुछताछ कर सभी आरोपों से बरी कर दिया था। फिर क्यों उस पर दोबारा आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया है? वह पत्थर बाज भी नहीं है, वह भोला-भाला है, उसके उपर कोई मुकदमा भी नहीं है। गौरतलब है कि अरसलान को गुरुवार एनआईए ने यह कहते हुए गिरफ्तार किया है कि वह 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' का 'ऑपरेटिव' है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^