श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए वायुमार्ग का मुद्दा पाकिस्तान से उठाया गया है:सूत्र
04-Nov-2021 09:20 PM 9037
नयी दिल्ली, 04 नवंबर (AGENCY) भारत ने श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए वायुमार्ग के मसले को पाकिस्तान से राजनयिक स्तर पर उठाया है और यात्रियों के व्यापक हित में इस उड़ाने के लिए उससे वायुमार्ग देने का अनुरोध किया है। यह जानकारी गुरुवार को यहां सूत्रों ने दी। सूत्रों ने मीडिया की रिपोर्ट के संबंध में कहा कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने भारत के निजी क्षेत्र की एयरलाइन गोफर्स्ट की 23, 24 , 26 और 28 अक्टूबर 2021 की उड़ानों को पाकिस्तान के वायुमार्ग से गुजरने की अनुमति दे दी थी। उसके बाद उन्होंने 31 अक्टूबर से 30 नवंबर तक इसे अपनी वायुसीमा से गुजरने की अनुमति स्थगति कर दी है। सूत्रों ने कहा,“इस मामले को राजनयिक स्तर पर पाकिस्तान के समक्ष तत्परता से उठाया गया।” सूत्रों ने कहा,“हमने पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि वह इस मार्ग पर उड़ान के लिए टिकट खरीदने वाले सामान्य लोगों के हित में इन उड़ानों को अपने वायुक्षेत्र से गुजरने की छूट दे।” इस उड़ान का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह ने हाल में जम्मू-कश्मीर की तीन दिन की यात्रा के दौरान 23 अक्टूबर को किया था। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल एक ट्वीट कर के पाकिस्तान के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मीडिया की रपटों के मुताबिक आज रात श्रीनगर से सवा नौ बजे की शारजाह की तय उड़ान को पाकिस्तान के वायुमार्ग से बचने के लिए लम्बा रास्ता लेना पड़ेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^