18-Sep-2023 08:25 PM
4552
कोलकाता, 18 सितंबर (संवाददाता) पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के शांति स्थल शांतिनिकेतन को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किये जाने पर खुशी जतायी।श्री अधिकारी ने कहा, 'यह बेहद गर्व और खुशी का क्षण है , गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के शांतिनिकेतन - 'शांति का निवास' को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में अंकित किया गया है। विश्व भारती, एक विश्व विश्वविद्यालय, 'मानवता की एकता' की दृष्टि के साथ, जो सांस्कृतिक सीमाओं से परे है, प्राचीन भारतीय परंपराओं पर आधारित ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से शांतिनिकेतन में स्थापित किया गया था।
उन्होंने कहा कि संयोगवश जब भारत 'एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य' का वैश्विक रोड मैप तैयार कर रहा है तो यूनेस्को ने शांतिनिकेतन की 'मानवता की एकता' को मान्यता दी है। केंद्र सरकार ने इस वैश्विक मान्यता को अर्जित करने के लिए बहुत मेहनत की है।
उन्होंने कहा कि जिस दिन यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई, वह दिन विश्वविद्यालय के लिए भी एक बहुत ही विशेष अवसर था, क्योंकि उस दिन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (आचार्य) माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन था।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के निवास स्थान शांतिनिकेतन को शामिल किए जाने पर खुशी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'बंगाल, श्री टैगोर और उनके भाईचारे के संदेशों से प्यार करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। जय बांग्ला, गुरुदेव को प्रणाम।...////...