29-Oct-2023 05:51 PM
4420
कोच्चि, 29 अक्टूबर (संवाददाता) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को यहां कलामसेरी के एक ईसाई सम्मेलन केंद्र में कई विस्फोटों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।
इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।
एक आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि बैठक राजधानी तिरुवनंतपुरम में सरकारी सचिवालय के सुविधा हॉल में होगी।
इस बीच श्री विजयन ने महिला की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि दोषियों को सामने लाया जाएगा।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक संदेश में कहा,“कालामस्सेरी में एक धार्मिक सभा में विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना।”
मौके पर पहुंचे केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली भड़काऊ खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि कोच्चि के कलामस्सेरी कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। उन्होंने माना कि धमाकों की शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह एक आईईडी (शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण) का विस्फोट है।
हमास और फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले तथा इजराइल के खिलाफ केरल में विभिन्न मुस्लिम संगठनों की ओर से राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के कुछ दिनों बाद आज के विस्फोट हुए।ऐसी खबरें थीं कि हमास के शीर्ष आतंकवादी खालिद मशाल ने केरल में फिलिस्तीन समर्थकों की ओर से आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में भाग लिया था।
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत में इजरायल के दूत नाओर गिलोन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया,“अविश्वसनीय! हमास का आतंकवादी खालिद मशाल कतर से केरल के एक कार्यक्रम में ‘हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको’ नारे के साथ ही बोलता है।”
उन्होंने कहा,“अब हमास एवं आईएसआई को भी भारत की आतंकी सूची में जोड़ने का समय आ गया है।...////...