29-Oct-2023 06:06 PM
7344
मुंबई, 29 अक्टूबर (संवाददाता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को डेंगू हो गया है और चिकित्सकों ने उन्हें अगले कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने रविवार को यह जानकारी दी।
पिछले कुछ दिनों से कुछ राजनीतिक और आधिकारिक कार्यक्रमों में श्री पवार के नजर नहीं आने के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
श्री पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम ‘एक्स’ पर बताया कि श्री पवार को डेंगू हो गया है।
उन्होंने कहा,“मीडिया की उन अटकलों वाली खबरों के विपरीत, जिनमें कहा जा रहा है कि अजित पवार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे हैं, मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि उन्हें कल से डेंगू का पता चला है और उन्हें चिकित्सीय मार्गदर्शन और अगले कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है।”
उन्होंने कहा, “अजीत पवार अपनी सार्वजनिक सेवा जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध हैं। एक बार जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, तो वह अपने समर्पित सार्वजनिक कर्तव्यों को जारी रखने के लिए पूरी ताकत से वापस आएंगे।...////...