सिंधिया 24 सितंबर को तेजू हवाईअड्डे पर नए बुनियादी ढांचे का करेंगे उद्घाटन
20-Sep-2023 04:36 PM 6804
ईटानगर 20 सितंबर (संवाददाता) केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ 24 सितंबर यानी रविवार को राज्य में तेजू हवाई अड्डे के नव विकसित बुनियादी ढांचे का उद्घाटन करेंगे। तेजू हवाई अड्डा एक घरेलू हवाई अड्डा है जो एकल रनवे के माध्यम से संचालित होता है। हवाईअड्डा 212 एकड़ भूमि पर विकसित किया गया है और यह एटीआर-72 प्रकार के विमानों के संचालन को संभालने में सक्षम है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने राज्य सरकार के अनुरोध पर विकास और उन्नयन कार्य किया। करीब 170 करोड़ रुपये की लागत से किए गए कार्यों में रनवे का विस्तार (1500 मीटर गुणा 30 मीटर), दो एटीआर -72 प्रकार के विमानों के लिए एक नए एप्रन का निर्माण, एक नए टर्मिनल भवन का निर्माण तथा एक फायर स्टेशन सह एटीसी टॉवर का निर्माण शामिल है। तेजू हवाई अड्डे का परिचालन 2018 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) के तहत किया गया था। हवाई अड्डा वर्तमान में एलायंस एयर और फ्लाईबिग एयरलाइन द्वारा नियमित निर्धारित उड़ानों के माध्यम से डिब्रूगढ़, इंफाल तथा गुवाहाटी से जुड़ा हुआ है। दरअसल तेजू लोहित नदी के तट पर स्थित एक छोटा सा- शहर है और अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले का मुख्यालय है। यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, जहां चारों ओर हरे-भरे जंगल और ऊंची-ऊंची पहाड़ियां हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^