सिंधिया ने किया उत्केला हवाई अड्डे का उद्घाटन
31-Aug-2023 05:58 PM 2725
भुवनेश्वर, 31 अगस्त (संवाददाता) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा के उत्केला हवाई अड्डे तथा उत्केला और भुवनेश्वर के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कालाहांडी जिले के उत्केला के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई। उत्केला अब भुवनेश्वर से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा ।भुवनेश्वर-उत्केला मार्ग पर मैसर्स इंडिया वन एयर ने आज से 9-सीटर विमान का संचालन शुरू किया है। इससे पहले, उत्केला हवाई अड्डे का उपयोग केवल गिने-चुने अवसरों पर गणमान्य लोगों के आगमन-प्रस्थान के लिए किया जाता था। उत्केला-भुवनेश्वर-उत्केला उड़ान मार्ग क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाएगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इंडिया वन 31 अगस्त से इस मार्ग पर उड़ानें संचालित करेगा। ऑपरेटर उड़ान योजना के अंतर्गत स्वीकृत 9-सीटर सेसना सी-208 विमान का उपयोग करेगा। भुवनेश्वर-उत्केला उड़ान सेवा की शुरुआत होने के साथ ही कालाहांडी के लिए उड़ान सेवा की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। इस यात्रा का समय 1 घंटा 15 मिनट होगा। श्री सिंधिया ने कहा,“ उत्केला से भुवनेश्वर हवाई संपर्क शुरू होने से सड़क मार्ग से यात्रा करने में लगने वाले समय में लगभग आठ घंटे की बचत होगी। अब उत्केला-भुवनेश्वर उड़ान के साथ यह दूरी एक घंटे और 15 मिनट में तय की जा सकती है।” उन्होंने कहा कि यह कालाहांडी क्षेत्र के लिए एक नयी शुरुआत होगी क्योंकि इससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी और रोजगार के कई अवसर उत्पन्न होंगे। केंद्र सरकार ओडिशा में नागरिक उड्डयन अवसंरचना विकास के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्केला हवाई अड्डे के पुनर्विकास में लगभग 31 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उत्केला हवाई अड्डे का स्वामित्व हालांकि ओडिशा सरकार के पास है। इसे 31.07 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत एक क्षेत्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया गया है। इस हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई 917 मीटर (2,995 फीट) और चौड़ाई 30 मीटर है। इसके साथ ही, ओडिशा में अब पांच हवाई अड्डे होंगे। अन्य हवाई अड्डे भुवनेश्वर, झारसुगुडा, राउरकेला और जेपोर हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कालाहांडी में माणिकेश्वरी मंदिर, फुरलिझारन झरना, राबांधरा झरना, खारियापाट वन्यजीव अभयारण्य जैसे आकर्षक स्थानों और पर्यटन स्थलों के साथ अब उत्केला में हवाई संपर्क होने से पर्यटकों का आकर्षण और भी बढ़ेगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कालाहांडी को पश्चिमी ओडिशा का वाणिज्यिक केंद्र माना जाता है, जहां आबादी और उद्योग में तेजी से वृद्धि हुई है और इस मार्ग पर उड़ान संचालित होने से उद्योग और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। एयरलाइन सप्ताह में दो बार मंगलवार और गुरुवार को सेवाएं प्रदान करेगी। इस अवसर पर राज्य की वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री टुकुनी साहू, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं एसएसईपीडी मंत्री अशोक चंद्र पांडा, मुख्य सचिव पी के जेना और सी एंड टी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^