13-Jul-2023 06:39 PM
8862
मुंबई 13 जुलाई (संवाददाता) स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाने और भविष्य को फिर से परिभाषित करने के उद्देश्य से कई उद्योगों में निवेश करने वाले उद्यमी और अभिनेता सुनील शेट्टी ने श्री ललित धर्मानी द्वारा स्थापित डीआईवाई हेल्थकेयर उद्यम ‘द बायोहैकर’ में निवेश किया है।
मानव सुधार अथवा मानव स्वास्थ्य अनुकूलन के लिए माना जानेवाला बायोहैकिंग नए युग का डु–इट–युअरसेल्फ जीव विज्ञान है। इस में अपना स्वास्थ्य, प्रदर्शन और खुशहाली को बेहतर बनाने के लिए लोग अपनें शरीर, आहार और जीवनशैली में धीरे–धीरे बदलाव करते हैं। फिटनेस उत्साही श्री धर्मानी द्वारा स्थापित, 'द बायोहैकर' एक पूर्ण-सेवा एकीकृत स्वास्थ्य और कल्याण क्लिनिक है, जो सेलुलर स्तर पर विकास पर ध्यान केंद्रित करके स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। द बायोहैकर लोगों को सर्वोत्तम बनाने के लिए विशेष तकनीकी प्रगति के माध्यम से उनके शरीर और दिमाग को हैक करने पर ध्यान देनेवाली सेवाएं प्रदान करता है। ‘द बायोहैकर’ के इंटीग्रेटेड मेडिकल प्रैक्टिशनर्स का मानना है कि व्यक्ति के स्वास्थ्य और कल्याण को ट्रैक करने और उसमें सुधार लाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा सकता है।...////...